घनौर (पटियाला), 1दिसंबर। Punjab के Transport Minister अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने Ghanaur Bus Stand का upgradation work शुरु करवा दिया है।
Ghanaur Bus Stand के upgradation पर work 83.50 लाख रुपए की लागत आएगी।
इलाके के लोग इस Bus Stand के upgradation के लिए लंबे समय से मांग कर रहे थे।
यह प्रोजैक्ट पिछले दो सालों से किसी न किसी कारण से लटक रहा था।
एक महीने में Ghanaur Bus Stand का काम पूरा करने के निर्देश
मंत्री ने बस स्टैंड को को एक महीने के रिकार्ड समय के अंदर-अंदर पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
इसके लिए फंड पहले ही जारी हो चुके हैं।
मंत्री ने कहा कि वो चाहते हैं कि लोग जल्दी से जल्दी इस बस स्टैंड का फायदा उठाएं।
उनके साथ हलके के विधायक मदन लाल जलालपुर भी मौजूद थे।
वड़िंग ने कहा कि विभाग की बागडोर संभालने के बाद यह प्रोजैक्ट उनकी प्राथमिकता सूची में था।
उन्होंने बताया कि Ghanaur Bus Stand के लिए टैंडरिंग प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
यह प्रोजैक्ट ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग को सौंपा गया है।
वड़िंग ने कहा कि एक मंत्री के तौर पर मेरा फर्ज है कि पंजाब के हर हिस्से में विकास हो।
उन्होंने कहा कि बस स्टैंड में बुजुर्गों की एंट्री के लिए स्पेशल एरेंजमेंट किए गए हैं।
उन्होंने कहा इस के अलावा नई चारदीवारी, पीने वाले साफ पानी और टॉयलेट की सुविधा भी दी जाएगी।
बस स्टैंड परिसर में CCTV camera , बड़ी लाईट, Gen Set, rest room भी होंगे।
नंबर वन हलका बनाया जा रहा है घनौर
घनौर के MLA मदन लाल जलालपुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 2022 में बड़ी जीत दर्ज करते फिर सत्ता में आएगी।
जलालपुर ने बताया कि हलके के विकास के लिए 200 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि घनौर को पंजाब में से एक नंबर के हलके के तौर पर विकसित किया जा रहा है।
PSPCL डायरैक्टर गगनदीप सिंह जोली कहा कि लोगों के सहयोग से घनौर हलके को नमूने का हलका बनाया जा रहा है।

