हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त श्री विकास गुप्ता ने मुरथल-ताजपुर स्थित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट मुरथल का दौरा करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया
चण्डीगढ़, 28 दिसंबर – हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त श्री विकास गुप्ता ने मुरथल-ताजपुर स्थित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट मुरथल का दौरा करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्र का सारा कूड़ा प्लांट में पहुंचाएं ताकि उसका सदुपयोग करते हुए विद्युत निर्माण किया जा सके।
श्री विकास गुप्ता ने आज सोनीपत में निगमायुक्त श्री विश्राम कुमार मीणा तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का गंभीरता से निरीक्षण किया। उन्होंने उत्पादन क्षमता तथा अन्य जरूरी व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्लांट को सुचारू रूप से संचालित किया जाए, ताकि कूड़े का उचित निस्तारण हो सके, जिससे सफाई व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
श्री विकास गुप्ता ने शहरी क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि घर-घर से कूड़ा उठाने के कार्य को शत-प्रतिशत पूरा किया जाए। हर घर से कूड़ा उठाने की व्यवस्था करें जिससे सफाई व्यवस्था बेहतर होगी। कहीं भी कूड़े के ढेर नहीं लगने चाहिए। सफाई व्यवस्था की ओर विशेष ध्यान दिया जाए, जिससे लोगों को लाभ मिलेगा।

