मोहाली/चंडीगढ़, 6 जून। पंजाब के लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए सरकारी कोटो में से ख़रीदी गई वैक्सीन दवा कांग्रेस सरकार की ओर से प्राईवेट अस्पतालों को बेचने के आरोप में आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब की ओर से प्रदेश के सेहत मंत्री Balbir Singh Sidhu की मोहाली के घर का घेराव कर रोष प्रदर्शन करते हुए पुतला जलाया।
रोष प्रदर्शन का नेतृत्व पंजाब विधानसभा में विपक्ष के उप नेता सरबजीत कौर माणूंके, विधायक जै कृष्ण सिंह रोड़ी, अमरजीत सिंह संदोआ, यूथ विंग की सह-प्रधान अनमोल गगन मान व सीनियर नेता मनविंदर सिंह ज्ञासरपुरा ने की और उन्होंने मांग की कि Balbir Singh Sidhu को पंजाब मंत्री मंडल से बर्ख़ास्त करके उसके ख़िलाफ़ अपराधिक मामला दर्ज किया जाये।
इसी दौरान पंजाब पुलिस रोष प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के नेताओं और वर्करों को ग्रिफ़तार करके थाने ले गई।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते विधायिका सरबजीत कौर माणूंके ने कहा कि सेहत मंत्री कोरोना महामारी से पंजाब के लोगों की सुरक्षा और इलाज करने में नाकामयाब साबित हुए है और अब सेहत मंत्री Balbir Singh Sidhu ने आम लोगों के इलाज के लिए ज़रूरी वैक्सीन प्राईवेट अस्पतालों को बेच कर पंजाब वासियों के साथ धोखा किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार और Balbir Singh Sidhu ने कोरोना महामारी में भी पंजाब के लोगों की आर्थिक लूट करने के लिए इस्तेमाल किया है। सरकार ने पंजाब के लोगों के नाम पर 400 रुपए में ख़रीदी वैक्सीन प्राईवेट अस्पतालों को 1060 रुपया में बेच कर करोड़ों रुपए अपनी जेबों में डाल लिए और आम लोगों को वैक्सीन के टीके लगाने वाले टीका केंद्र यह कह कर बंद कर दिए कि वैक्सीन दवा ख़त्म हो गई है।
आप नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पंजाब में से माफिया राज ख़त्म करने और बादलों की ओर से किये घोटालों के ख़िलाफ़ कार्यवाही करने के वायदे करके सत्ता में आई थी, परन्तु कांग्रेस के मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने माफिया राज स्थापित करने के साथ साथ वैक्सीन घोटाला और वज़ीफ़ा घोटाले समेत दर्जनों घोटाले करके सिद्ध कर दिया कि कांग्रेस और अकाली दल बादल एक ही सिक्के के दो रूप हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार भी घोटालों की सरकार बन कर रह गई है।