गरीब परिवारों व जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दिलाना मोदी के रथ की गारंटी – विधायक नरेंद्र गुप्ता
चण्डीगढ़, 1 जनवरी- केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी गरीबों के दर्द और पीड़ा को समझते और जानते हंै कि निदान कैसे होगा। आज लोग प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर विश्वास रखते है। केंद्रीय भारी उद्योग और ऊर्जा विभाग राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर और विधायक नरेंद्र गुप्ता आज सेक्टर-15 के सामुदायिक भवन में विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का गर्मजोशी से स्वागत कर प्रधानमन्त्री और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त कर उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
श्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज फरीदाबाद में यात्रा के दौरान सर्वप्रथम शहरवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहाकि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ की यह गारंटी वाली गाड़ी आगामी 25 जनवरी तक देश के हर शहर, गांव, कस्बे और बस्तियों में जाएगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा का मूल उद्देश्य आमजन के लिए बनाई गई जनकल्याणकारी योजनाों का शत प्रतिशत लाभ पात्र व्यक्ति को मिले।
विधायक श्री नरेंद्र गुप्ता ने कहाकि इस यात्रा के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाओं को जनता के समक्ष रखा जा रहा है। एलईडी वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है।केंद्रीय राज्य मंत्री ने इस मौके पर सभी को भारत देश को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने की शपथ दिलवाई।