नशे से हटा बच्चों को करें शिक्षा व खेलों के प्रति प्रेरित – विधायक धर्मपाल गोंदर
चंडीगढ़, 11 जनवरी – विकसित भारत संकल्प यात्रा आज हरियाणा के जिला करनाल के गांव पड़वाला पहुंची। मुख्य अतिथि विधायक श्री धर्मपाल गोंदर ने इस मौके पर ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने घर के बच्चों का ध्यान नशों से हटाकर शिक्षा एवं खेलों की ओर लगाने के लिए उन्हें प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि नशा समाज को खोखला कर रहा है। युवा पीढ़ी को इससे बचाना जरूरी है। खिलाडियों के लिए सरकार ने अनेक सुविधाएं मुहैया कराई हैं। गांव में स्टेडियम और व्यायामशालाएं स्थापित की गई हैं। बी.पी.एल. परिवारों की छात्राओं के लिए सरकारी व प्राइवेट कॉलेज में मुफ्त उच्च शिक्षा का प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि नीलोखेड़ी हलके में सर्वाधिक विकास कार्य करवाए गए हैं।
इस अवसर पर ग्रामीणों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुनाया गया और हरियाणा के विकास पर बनी लघु फिल्म दिखाई गई। विधायक ने भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि ने इससे पूर्व स्टॉल्स का अवलोकन किया। उन्होंने सरकार की आयुष्मान भारत चिरायु योजना, निरोगी हरियाणा योजना, उज्ज्वला योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना आदि के बारे में जानकारी दी तथा यात्रा के उद्देश्यों से अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि शिक्षा बच्चों के विकास की कुंजी है। अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए। सरकार ने प्रदेश में 77 नए सरकारी कॉलेज प्रारम्भ किए हैं जिनमें महिलाओं के लिए भी कॉलेज शामिल हैं। प्रदेश में बिना पर्ची-बिना खर्ची के योग्यता के आधार पर 1.10 लाख से अधिक युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है तथा 60 हजार और नौकरियां शीघ्र दी जाएंगी। डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना में एस.सी व बी.सी वर्ग के विद्यार्थियों को 12 हजार तक वार्षिक छात्रवृत्ति दी जा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान गांव पड़वाला में विभिन्न सरकारी विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। पी.पी.पी., पेंशन आदि से संबंधित लोगों की समस्याओं का निवारण किया। स्वास्थ्य और आयुष विभाग की ओर से रोगियों की जांच कर दवा वितरित की। कृषि विभाग के विकास अधिकारी ने पीएम किसान योजना, मेरा पानी मेरी विरासत योजना के बारे में किसानों को बताया। इस मौके पर ड्रोन का प्रदर्शन भी किया गया।