चंडीगढ़ 19 अक्तूबर। वेयरहाउसिंग कोरर्पोशन इंस्पेक्टर रिश्वत लेता काबू हुआ है। पंजाब विजिलेंस ने यह कार्रवाई की है।
इस बारे में विजिलेंस ब्यूरो को एक शिकायत मिली थी।
पकड़े गया आरोपी की पहचान वेयरहाउसिंग कोरर्पोशन इंस्पेक्टर मुनीष कुमार के रूप में हुई है।
आरोपी को 30,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।
विजिलेंस ब्यूरो के मुताबिक आरोपी कपूरथला के भुल्लथ में तैनात था।
आरोपी के खिलाफ पटियाला के रहने वाले जोहन गुप्ता ने ब्यूरो को शिकायत दी थी।
इसमें बताया कि मंडी में अलाट हुए धान को चावल मिल में मिलिंग के लिए ले जाने की खातिर 35,000 रुपए की डिमांड की गई।
आखिर में यह डील 30,000 रुपए में तय हुई थी।
शिकायत पर ब्यूरो एक्शन पर आई और इंस्पेक्टर को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में रिश्वत लेते पकड़ा गया।
ब्यूरो ने भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की अलग-अलग धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही शुरु कर दी है।