चंडीगढ़, 17 अगस्त। Haryana के home Minister अनिल विज से western command के मेजर जनरल हरिंद्र सिंह तथा कर्नल भूपिंद्र सिंह ने meeting की।
इस दौरान दोनों पक्षों के बीच विभिन्न मुद्दों पर बातचीत (Discussion on various points) हुई।
इनमें अंबाला में UDAN Scheme के तहत तैयार किए जाने वाले Civil Airport से flight services शुरु करने का मुद्दा शामिल था।
जबकि प्रदेश के विभिन्न स्थानों में सेना के अनुप्रयोग वाली भूमि को राज्य सरकार को देने पर भी चर्चा हुई।
इसी तरह अंबाला कैंट में बसी कई कॉलोनियों व कॉलोनियों को जाने वाले रास्तों पर भी मंथन हुआ।
इसके अलावा कंटोनमेंट बोर्ड की भूमि को Haryana Government को सौंपने से जुड़े पहलुओं पर विचार-विमर्श हुआ।
इस मुद्दे पर बताया गया कि राज्य सरकार को ठोस प्रस्ताव तैयार करके केंद्र को भेजा जाएगा।
इसके लिए अंबाला के उपायुक्त को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
सेना के अफसरों ने home Minister के सामने यह भी उठाए मुद्दे
बैठक में सेना के अधिकारियों ने विज के सामने राज्य में सेना के कैंपिंग एरिया की जमीन को देने का मुद्दा भी उठा।
इसपर home Minister ने कहा कि राज्य सरकार ने विभिन्न परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए लैंड बैंक बनाया है।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार की भूमि को लैंड बैंक के माध्यम से लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सेना के कैंपिंग एरिया की भूमि को लेने के लिए बारे में अधिकारियों को मामला भेजा जाएगा।
इसी प्रकार, अंबाला कैंट के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों की आवाजाही के लिए रास्तों को तैयार करने पर भी विचार किया गया।
बैठक में बताया गया कि अंबाला की सूर-मंडी के लोगों के लिए एक सड़क बनाए जाने की मंजूरी मिल चुकी है।
इस सड़क पर 35 लाख रूपए खर्च आएगा और इसका tender भी हो चुका है।
home Minister Anil Vij ने बताया कि राज्य में विकास कार्य लगातार जारी हैॆ।
इसी दिशा में Ambala में ring road बनाई जा रही है।
यह रिंग रोड करीब 40 किलोमीटर लंबा होगा।
इसी प्रकार, Ambala-Delhi के बीच वाया यमुनानगर super Highway भी proposed है।