चंडीगढ़, 19 जून। पंजाब को तंबाकू मुक्त राज्य बनाने के लिए शुरू किए अभियान के चलते स्वास्थ्य और परिवार भलाई मंत्री डा. बलबीर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य में हुक्का बार पर पाबंदी लगाने सहित तंबाकू कंट्रोल में मिसाल कायम की है।
डा. बलबीर सिंह ‘इम्प्लीमेंटेशन ऑफ डब्ल्यूएचओ- एम पावर एंड फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन तंबाकू कंट्रोल ( डब्ल्यूएचओ एफसीटीसी) आर्टिकल 5.3 ‘विषय पर करवाई तीन दिवसीय राष्ट्रीय वर्कशॉप के उद्घाटन अवसर पर संबोधित कर रहे थे। यह वर्कशॉप डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिटी मेडिसिन एंड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के रिसोर्स सेंटर फार तंबाकू कंट्रोल ( आरसीटीसी) और वाईटल स्ट्रेटेजीज के सहयोग के साथ करवाई गई थी। वर्कशॉप में 12 अलग- अलग राज्य से 35 डेलिगेट्स ने भाग लिया।