बिलासपुर, 20 अगस्त। Bilaspur के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा दिया जाएगा।
Bilaspur में एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए जाएंगे।
यह बात केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे दिन बिलासपुर में कही।
उन्होंने कहा कि मैं घोषणाएं नहीं आशीर्वाद लेने आया हूं।
इससे पूर्व बीजेपी की आशीर्वाद यात्रा बिलासपुर सदर में मेन मार्किट पहुंची।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, विधायक शुभाष ठाकुर, ज़िला अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कश्यप ने कहा कि दो राजनीतिक सितारे, राष्ट्रीय JP Nadda और केंद्रीय अनुराग ठाकुर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से हैं।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा मैं एक छोटा सा कार्यकर्ता था आप सब ने मुझे 4 बार सांसद चुन कर केंद्र मंत्री बनाया है।
उन्होंने कहा कि मैं हिमाचल वासियों के सिर ना झुकने दूंगा।
हिमाचल के हमेशा मान सम्मान बढ़ाने का कार्य करूंगा।
हम सब ने मिलकर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र व बिलासपुर के लिए काम किया है।
रेलवे लाइन के लिए हमने हमेशा काम किया है और आज भन्नुपल्ली रेल लाइन पर काम चल रहा है।
उन्होंने कहा की जब राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda स्वास्थ्य मंत्री थे तब हेल्थ प्रोजेक्ट हिमाचल के लिए स्वीकृत करवाए थे।
यह सब आसानी से नहीं आता प्रयास करने से मिलते है।