चंडीगढ़, 27 मई। हरियाणा के आयुष मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को श्रीकृष्णा आयुष University कुरुक्षेत्र में आयुष की अन्य विंग भी शुरू करने के निर्देश दिए।
इनमें आयुर्वेद के अतिरिक्त Homeopathy, Yog, Unani तथा सिद्घा शामिल हैं।
विज ने हरियाणा आयुष विभाग तथा आयुष University की बैठक में कहा कि यह University दुनिया में अपनी तरह का पहला आयुष विश्वविद्यालय बनाया जा रहा है।
इसमें उक्त पद्धतियों को भी उचित भागीदारी दी जाए ताकि हर फील्ड में छात्र अपनी प्रतिभा दिखा सकें।
उन्होंने कहा कि श्रीकृष्णा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालय जल्द ही श्रीकृष्णा आयुष University कुरुक्षेत्र का ही भाग होगा।
जोकि विश्वविद्यालय के अधिनियम के अनुसार ही है।
इस संबंध में जल्द ही आगामी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
इसमें काम कर रहे कर्मचारियों तथा प्राध्यापकों का स्टेटस पहले से चल रहे सरकारी नियमानुसार ही रखा जाएगा।
आयुष मंत्री ने कहा कि University के नए भवन निर्माण के लिए सरकार ने उच्च स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है।
इस कमेटी द्वारा लिए गए निर्णयों को ही आगे बढ़ाया जाएगा ताकि भवन का निर्माण किया जा सके।
इसके साथ ही University द्वारा प्रस्तावित नए पदों को चरणबद्घ तरीके से सृजित किया जाएगा।
इसमें पदों की आवश्यकता के आधार को वरियता दी जाएगी।
विज ने राजकीय डिस्पैंसरीज में आयुष की ओपीडी जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।
जिसको सप्ताह में तीन दिन के साथ ही शुरू किया जाए।