मनाली, 2 जनवरी। मनाली (Manali) में विंटर कार्निवल शुरु हो गया है।
(Winter Carnival has started in Manali.)
हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने Manali के प्रसिद्व हिडिम्बा मंदिर में पूजा अर्चना कर इसका शुभारंभ किया।
(Himachal CM Jai Ram Thakur inaugurated it by offering prayers at the famous Hidimba temple in Manali.)
उन्होंने परिधि गृह मनाली से कार्निवल परेड को हरी झंडी दिखाकर राष्ट्र स्तरीय पांच दिवसीय विंटर कार्निवल का शुभारम्भ किया।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने लगभग 41 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए।
उन्होंने राज्य स्तरीय स्वर्णिम वन महोत्सव का उदघाटन किया।
(He inaugurated the state level Swarnim Van Mahotsav.)
सीएम जयराम ने Manali दौरे पर यह भी किए उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्व खेल संस्थान मनाली के आर्टिफिशियल राॅक क्लाईबिग वाॅल का लोकार्पण किया।
इसके अलावा उन्होंने वन परिक्षेत्र कार्यालय मनाली का लोकार्पण भी किया।
उन्होंने मनु रंगशाला में दीप प्रज्ज्वलित करके शरद उत्सव में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया।
सीएम ने कहा कि घाटी में नए पुलों व सड़कों के बनने से विभिन्न स्थान पर्यटक स्थलों के रूप में विकसित होंगे।
सीएम ने कहा कि इससे टूरिज्म का कारोबार बढ़ेगा।
(The CM said that this will increase the tourism business.)
उन्होंने कहा कि राॅक क्लाईविंग वाल के बनने से साहसिक खेलों में रूचि रखने वाले पर्यटकों को सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि वनों के महत्व के दृष्टिगत प्रदेश सरकार वन क्षेत्र के विस्तार और सदृढ़ीकरण को प्राथमिकता दे रही है।
गत चार वर्षो में प्रदेश में वन महोत्सव के दौरान 4 करोड़ 38 लाख 12 हजार पौधों का रोपण किया गया।
ठाकुर ने इस अवसर पर महिला मंडलों, विभिन्न विभागों, संस्थाओं द्वारा प्रस्तुत की गई झांकियों का अवलोकन भी किया।
उन्होंने यूरोप के माॅनटेनिगरो में अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल करने पर आंचल ठाकुर को सम्मानित भी किया।