चंडीगढ़, 20 अगस्त। भिवानी-महेन्द्रगढ़ रोड को स्टेट हाईवे का दर्जा देकर जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
इसके लिए डीपीआर बन चुकी है।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह जानकारी विधानसभा सत्र के दौरान एक सदस्य द्वारा पूछे गये प्रश्न के जवाब में दी।
भिवानी-महेन्द्रगढ़ रोड को नेशनल हाईवे का दर्जा है
डिप्टी सीएम ने बताया कि भिवानी-महेन्द्रगढ़ रोड को नेशनल हाईवे का दर्जा है।
परंतु अब सरकार द्वारा इसको स्टेट हाईवे का दर्जा देने के लिए केन्द्र सरकार को पत्र लिखा गया है।
उन्होंने कहा कि इस पत्र का जवाब आते ही रोड कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
इसकी विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट बना दी गई है।
अटेली की 5 सडकों को 4 लेन बनाने पर उन्होंने बताया कि 4 लेन सड़कों के लिए न्यूनतम ट्रैफिक मात्रा 18 हजार पीसीयू रोजाना होती है।
जबकि सदस्य द्वारा बताई गई सडकों की वर्तमान पीसीयू बहुत ही कम है।
चौटाला ने भरोसा दिया कि दोबारा सर्वे के लिए राज्य सरकार विचार करेगी।
अगर आवश्यक समझा गया तो इन सडकों के 4 लेन करने के मामले में पीसीयू में छूट भी दी जा सकती है।
प्रदेश में जो भी सड़क सर्वे में पीसीयू को पूरा करेगी, उसे सरकार पूरे उत्साह के साथ फोरलेन बनाने का कार्य करेगी।
चौटाला ने बताया कि जलभराव से जिन किसानों को नुकसान होगा, गिरदावरी के बाद उनको क्षतिपूर्ति की जाएगी।
डिप्टी सीएम ने बताया कि प्रदेश में जलभराव के क्षेत्र की गिरदावरी करवाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि अगर जलभराव से किसी गांव में नुकसान की रिपोर्ट मिलती है तो किसानों को क्षतिपूर्ति की जाएगी।