चंडीगढ। महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता हर वंचित तक योजना का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करेगा, तो आमजन के मध्य सरकार एवं संगठन की मजबूती छवि तैयार होगी।
उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों से लेकर, बालिकाएं, किशोरियां, युवतियां और महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कदम उठाए जा रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा वर्चुअल तरीके से कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करते हुए हर सप्ताह आयोजित किए जाने वाले ई प्रशिक्षण में बुधवार को महिला व बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने विभाग की बीते सात साल की उपलब्धियां पेश की।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, पूर्व शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा, राज्यसभा सांसद डीपी वत्स, सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी व विभिन्न मोर्चों के प्रभारी वर्चुअल संवाद में शामिल रहे।
ढांडा ने कहा कि विभाग द्वारा निरंतर पहले से संचालित योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभार्थी तक पहुंचाने के लिए जो कदम उठाए गए हैं, उससे आमजन में सरकार और विभाग की छवि बेहतर हुई है।
उन्होंने कहा कि बीते सात साल के दौरान विभाग के माध्यम से जो नई पहल शुरू की गई हैं, उनको प्रभावी तरीके से लागू किया जा रहा है और भविष्य में क्या बेहतर हो सकता है, इसके लिए मिलकर काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के हर वर्ग के उत्थान के लिए दिन-रात काम करते हुए महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में विशेष तौर पर कदम उठाए हैं, उसके लिए हर कार्यकर्ता, विशेषकर हरियाणा की हर महिला उनकी आभारी है।
ढांडा ने ई प्रशिक्षण में उपस्थित पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वह समाज के अंदर जनकल्याणाकारी योजनाओं को लेकर निरंतर चर्चा करें, ताकि समाज के अंतिम छोर पर अंतिम पंक्ति में मौजूद जरूरतमंद व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाया जा सके।
उन्होंने कहा कि जितना महिलाएं सशक्त होंगी, उतना ही समाज और राष्ट्र मजबूत होगा।