लखनऊ 18 जुलाई 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को दोपहर करीब तीन बजे दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट्स के माध्यम से सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए तथा उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही, जातीय संघर्ष एवं अराजकता फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर कानूनी प्रक्रिया में सख्ती बरती जाए।
स्वास्थ्य विभाग को नवंबर 2025 तक जिले को टीबी-मुक्त बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाने के आदेश दिए गए। मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से टीबी रोगियों को गोद लेने का आह्वान किया। बैठक के उपरांत उन्होंने काल भैरव मंदिर एवं श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में पूजन-अर्चन किया।