चंडीगढ़, 21 सितंबर। हरियाणा के सभी सरकारी व प्राइवेट ITI में सत्र 2021-22 के लिए विभिन्न इंजीनियरिंग और गैर-इंजीनियरिंग कोर्सों में दाखिले के लिए एप्लीकेशन मांगी गई हैं।
ऑनलाइन आवेदन विभागीय वेबसाइट itiharyanaadmmissions.nic.in पर 30 सितंबर 2021 तक स्वीकार किए जाएंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि दाखिले से जुड़ी गाइडलाइंस वेबसाइट itiharyanaadmmissions.nic.in पर उपलब्ध है।
विभिन्न दाखिला चरणों के लिए मेरिट व सीट अलॉटमेंट के बारे में सूचना विभागीय वेबसाइट पर 25 सितंबर से उपलब्ध होगी।
प्रार्थियों को शैक्षणिक योग्यता, आरक्षण एवं स्थाई निवास से संबंधित मूल प्रमाण पत्रों की स्केन प्रतियां दाखिला फॉर्म के साथ ही अपलोड करनी होंगी।
उन्होंने बताया कि दाखिले के इच्छुक प्रार्थी के पास अपना ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, परिवार पहचान पत्र एवं आधार नंबर होना अनिवार्य है तथा ऐसे प्रार्थी ही आवेदन के पात्र होंगे।