हरियाणा सरकार ने किसानों की जमीन छीनने की कि शुरूआत -गुप्ता
चंडीगढ़, 3 सितंबर। किसान आंदोलन का समर्थन कर रही आम आदमी किसान मजदूर बचाओ यात्रा निकालेगी।
यह घोषणा राज्यसभा सांसद व हरियाणा के सह प्रभारी डा. सुशील गुप्ता ने यहां संवाददाता सम्मेलन में दी।
उन्होंने बताया कि यात्रा 5 सितंबर को रोहतक से शुरू होकर पलवल में 13 सितंबर को समाप्त होगी।
सभी विधानसभाओं व जिलों सेे आठ दिनों में करीब 4000 हजार किलोमीटर के रास्ते से गुजरेगी।
यात्रा में सांसद, विधायक एवं जिला पंचायतों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
गुप्ता ने कहा कि सामाजिक संगठन आदि अनेक सामाजिक संगठन भी यात्रा में शामिल रहेंगे।
गुप्ता ने बताया कि किसान पिछले 9 महीने से तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग लेकर आंदोलन पर बैठे है।
इस दौरान 600 से अधिक किसानों की शहादत भी हो चुकी है लेकिन, सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगीं।
उन्होंने बताया कि सरकार एक तरफ तो किसानों से बात करने की बात कहती है, वहीं पुलिस से लाठीचार्ज करने को कहती है।
गुप्ता ने कहा कि किसान बचेगा तभी मजदूर का पेट भरेगा।
यात्रा के दौरान 4 हजार मोटर साइकिल 2 हजार कारों, ट्रैक्टर व जीपों में सवार लगभग 50 हजार से अधिक लोग सम्मिलित होंगे।
उन्होंने बताया कि हाल ही में सरकार किसानों जमीन छीनने के लिए नये आदेश लेकर आई है।
इस नए आदेश में सरकार ने सामलात देह, सामलात ठोला, सामलात पाना की जमीन सरकार के नाम चढ़ाने का आर्डर दिया है।
उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि यात्रा अपने उद्देश्य में जरूर सफल रहेगी।