चंडीगढ़, 4 अक्टूबर। भारतीय युवा कांग्रेस की प्रदेश इकाई द्वारा देशव्यापी कार्यक्रम ” यंग इंडिया के बोल “ का लोकार्पण किया गया।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और हरियाणा प्रभारी दीपक भाटी चोटीवाला और शिवी चौहान ने बताया कि “यंग इंडिया बोल” कार्यक्रम को जिला स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
इसके बाद बाद प्रतियोगिता के ही माध्यम से प्रतिभागियों को प्रवक्ता बनाया जाएगा। ताकि वो देश के तमाम मुद्दों को जनता के समक्ष रखते हुए और उनकी आवाज को बुलंद करने का काम करेंगे।
उन्होंने बताया कि यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म और पोस्टर जारी किया गया है। जिसको युवा आनलाइन भर कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं जो कि भारतीय युवा कांग्रेस और हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस की सोशल मीडिया साइट, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि ‘यंग इंडिया के बोल’ एक ऐसा मंच है जो देश के होनहार युवाओ को देश की आवाज बनने का मौका देगा।