सिरसा, 1 फरवरी। Yuva INLD Wing बेरोजगारी व नौकरियों में घोटाले जैसे मुद्दों पर विधानसभा का घेराव करेगी।
यह घोषणा Yuva INLD Wing के राष्ट्रीय प्रभारी कर्ण सिंह चौटाला ने की।
उन्होंने कहा कि यह आयोजन कोविड 19 की परिस्थितियां सामान्य होने पर किया जाएगा।
वे मंगलवार को इनेलो जिला कार्यालय में मीडिया कर्मियों से रूबरू हो रहे थे।
Yuva INLD Wing नेता कर्ण चौटाला ने दुष्यंत चौटाला को नॉन सीरियस नेता
उन्होंने कहा कि हरियाणा में नौकरियों के मामले में हुए घोटालों को लेकर सीएम व डिप्टी सीएम स्वीकार्यता तो करते हैं।
मगर आरोपियों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जाती।
उन्होंने कहा कि जब विधानसभा में सरकार से इसपर जवाब मांगा जाता है तो टालमटोल की जाती है।
कर्ण चौटाला ने कहा कि दुष्यंत चौटाला हरियाणा में रोजगार से जुड़े उसी एजेंसी के आंकड़ों को झूठा बताते हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में नॉन सीरियस पॉलीटिशियन डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला हैं।
इनेलो नेता ने कहा कि वे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को राजनीतिज्ञ मानते ही नहीं हौॆ।
उन्होंने केवल जनता और युवाओं को गुमराह करने का काम किया है।
कर्ण चौटाला ने कहा दुष्यंत चौटाला बताएं कि उन्होंने बड़ी निजी कंपनियों में कितने युवाओं को रोजगार दिलवाया?
उन्होंने कहा कि यदि अभय सिंह चौटाला नॉन सीरियस पॉलीटिशियन हैं तो मतदाताओं ने उन्हें चौथी बार अपना विधायक क्यों चुना?
कर्ण चौटाला ने सवाल किया कि ऐलनाबाद उपचुनाव में पूरा जेजेपी परिवार वोट मांगने क्यों उतरा?
भाजपा जेजेपी को गंभीर नहीं लेती
उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यक्रम में न तो जेजेपी का नाम लिया जाता और न ही चौधरी देवीलाल की तस्वीर लगाई जाती है।
उन्होंने कहा कि यदि इनेलो दोबारा सत्ता में आती है तो विधानसभा में चौधरी देवीलाल की प्रतिमा लगाई जाएगी।
कर्ण चौटाला ने कहा कि इनेलो पंजाब चुनावों में शिरोमणि अकाली दल की भरपूर मदद करेगी।
उनका विश्वास है कि पंजाब में शिरोमणि अकाली दल बादल की सरकार गठित होगी।
उन्होंने प्रश्र किया कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला क्या मुंह लेकर पंजाब चुनाव में जाएंगे।
क्या वे सरदार प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ वोटों की अपील कर सकेंगे?
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की फोटो हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कैलेंडर से हटाई जा रही हैं जो निंदनीय हैं।