चंडीगढ़, 4 मई। पंजाब के सहकारिता मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने मार्कफैड की नयी वैबसाईट लांच की। इस मौके पर उनके साथ सहकारी सभाओं के रजिस्ट्रार विकास गर्ग, मार्कफैड के एमडी वरुण रूजम और मार्कफैड के सीनियर मैनेजर (ईआरपी) स. जसविन्दर भी मौजूद थे।
इस मौके पर रंधावा ने कहा कि ‘सुंदर’ ब्रांड के मानक उत्पादों की मार्किटिंग के लिए नयी वैबसाईट शुरू करना सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि मार्कफैड के उत्पादों की विश्व व्यापक पहुँच के कारण आकर्षण भरपूर वैबसाईट समय की बड़ी जरूरत थी खास कर कोविड महामारी के दौर में यह घर बैठे लोगों को हर जानकारी मुहैया करवाएगी।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि कोरोना के दौर में सहकारी अदारों की तरफ से राज्य निवासियों को जरूरी वस्तुएँ मुहैया करवाने में अग्रणी भूमिका निभाया गई। उन्होंने कहा कि हाल ही में सुंदर ब्रांड का शहद के मानक पर सैंटर फार साईंस एनवायरमेंट (सीएसई) की तरफ से भी मोहर लगाई गई है क्योंकि इस सैंटर की तरफ से किये टैस्टों में 13 ब्रांड के शहदों में से सिर्फ तीन ब्रांड ही टैस्ट पास कर सके थे जिनमें से मार्कफैड का सुंदर शहद एक था।
वैबसाईट संबंधी विस्तार में जानकारी देते हुये वरुण रूज़म ने कहा कि यह उपभोक्ता को बेहतर तजुर्बा प्रदान करेगी और उनको घर बैठे ही मार्कफैड के सभी उत्पादों की बेहतर छवि देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा उपभोक्ता अब समय की विशेषताओं के साथ मार्कफैड के साथ और जुड़े हुए महसूस करेंगे। मार्कफैड की तरफ से शुरुआत से लेकर अपना पूरा सफर भी सांझा किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि उपभोक्ता अब सुंदर के मानक उत्पाद देश भर में मार्कफैड के डिलवरी मुहैया करने वाले भाईवालों के जरिये आर्डर भी दे सकेेंगे।