चंडीगढ़, 24 नवंबर। पंजाब में एक और संभावित आतंकवादी हमला नाकाम कर दिया गया है।
पंजाब पुलिस ने हथियारों समेत एक ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया है।
यह जानकारी Punjab Police DGP इकबाल प्रीत सिंह सहोता ने दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कट्टरपंथी ऑपरेटिव की पहचान रणजीत सिंह के तौर पर हुई है।
वह तरनतारन के गांव सोहल का रहने वाला है।
उसके कब्जे से दो चीनी पी-86 हथगोले व दो पिस्तौल समेत जिंदा कारतूस व एक मोटर साइकिल बरामद की गई है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार रणजीत सिंह के तार विदेश में आतंकवादी संगठनों से जुड़े हुए थे।
डीजीपी ने कहा कि इस तरह पंजाब पुलिस ने सरहदी राज्य पंजाब में एक संभावित आतंकवादी हमला नाकाम किया है।
इस तरह हुआ संभावित आतंकवादी हमला नाकाम
डीजीपी ने बताया कि अमृतसर के इलाके में रणजीत सिंह की मौजूदगी की खुफिया जानकारी पुलिस को मिली थी।
इस पर एसएसओसी अमृतसर की विशेष टीमों को संदिग्ध का पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया।
इस दौरान रणजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह गिरफ्तारी तब हुई है जब Punjab में पिछले कुछ समय से हथियारों समेत टिफिन बम बरामद हुए हैं।
हाल ही में, सीआईए नवांशहर और पठानकोट के कैंट एरिया में दो ग्रेनेड धमाकों के मामले व ज़ीरा क्षेत्र से एक जींदा हथगोले बरमाद हुए थे।
डीजीपी के अनुसार रणजीत ने सामाजिक कार्यों के बहाने फंड इकट्ठा करने के लिए ‘कौम दे राखे’ नामक ग्रुप बनाया था।
इस ग्रुप के जरिए वह सोशल मीडिया पर यूके व अन्य देशों में कट्टरपंथी और दहशतगर्द तत्वों के संपर्क में आया था।
उसे सामाजिक कार्य की आड़ में स्लीपर सैल बनाने के लिए मदद की पेशकश की थी।
रणजीत ने हाल ही में उसे हथियारों और विस्फोटकों की एक खेप मुहैया करवाई गई थी।
वह कानून की व्यवस्था को भंग करने के लिए आतंकवादी हमला करने की योजना बना रहा था।
रणजीत भी उस ग्रुप का हिस्सा था, जिसने पिछले साल बुतों की तोड़फोड़ की थी।
इस मामले में वह जमानत पर चल रहा था।
पंजाब पुलिस अब गिरफ्तार कट्टरपंथी के विदेशी संपर्कों का पता लगाने में जुटी है।