राजपुरा के व्यक्ति को 100 रुपए की टिकट पर निकला 1 करोड़ का इनाम
विजेता ने इनामी राशि के लिए पंजाब लॉटरीज़ विभाग के अधिकारियों के पास दस्तावेज़ जमा करवाए
चंडीगढ़, 12 अप्रैल: पंजाब स्टेट डियर 100 साप्ताहिक लॉटरी ने राजपुरा के व्यक्ति की तकदीर बदल कर रख दी, जिसने 100 रुपए की लॉटरी टिकट पर 1 करोड़ रुपए का इनाम जीता है। ठेकेदार के तौर पर काम करने वाले टिंकू कुमार ने इनामी राशि लेने के लिए स्टेट लॉटरीज़ विभाग के पास लॉटरी टिकट और ज़रूरी दस्तावेज़ जमा करवाने के बाद यहाँ बताया कि वह पिछले 15-16 सालों से पंजाब सरकार की लॉटरी की टिकट खऱीद रहा था और आखिऱकार किस्मत उस पर मेहरबान हो ही गई।
टिंकू कुमार के घर उसकी पत्नी और स्कूल में पढऩे वाले दो बच्चे (एक लडक़ा और एक लडक़ी) हैं। टिंकू (38) ने कहा कि वह अपने बच्चों को बेहतरीन शिक्षा प्रदान करना चाहता है, इसलिए वह अपने बच्चों की पढ़ाई पर पैसा ख़र्च करेगा और फिर अपने ठेकेदारी के कारोबार को बढ़ाने के बारे में सोचेगा। पंजाब राज्य लॉटरी विभाग के अधिकारियों ने विजेता को भरोसा दिया कि इनामी राशि जल्द ही उसके ख़ाते में डाल दी जाएगी।