इस अवसर पर हुई जनसभा में अजय सिंह चौटाला ने कहा कि चौ. देवीलाल ने हरियाणा के लोगों का जीवन स्तर ऊंचा करने, उनके हक दिलवाने और उनके लिए उन्नति के रास्ते खोलने में पूरा जीवन लगा दिया।
डॉ. चौटाला ने कहा कि जेजेपी आज भाजपा के साथ मिलकर किसान, कमेरे और युवा वर्ग की भलाई का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास और हरियाणा को आगे ले जाने के लिए हम सबको एक साथ मिलकर चलना होगा। उन्होंने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है।
उन्होंने विपक्षी दलों द्वारा गठबंधन सरकार गिरने की बात करने वालों को जवाब देते हुए कहा कि उनके सरकार गिराने का सपना पूरा नहीं होगा।
डिप्टी सीएम ने कहा कि पिछले दस महीनों से कुछ राजनीतिक दलों से जुड़े लोग प्रदेश के किसानों को बहकाने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोग प्रदेश में मंडियां खत्म होने, जमीन पर कब्जे करने और एमएसपी खत्म करने की बात कह कर किसानों को बरगला रहे है।
उन्होंने कहा कि मैं गारंटी देता हूं कि न किसी की जमीन पर कब्जा होगा और न ही मंडिया व एमएसपी खत्म होंगी।
उन्होंने कहा कि यदि ऐसा हुआ तो वे खुद और जेजेपी के सभी विधायक एक पल के लिए भी अपने पदों पर नहीं रहेंगे और इस्तीफा दे देंगे।
उन्होंने कहा कि किसानों के हित उनकी पार्टी के लिए सर्वोपरि हैं।
दुष्यंत ने कहा कि बरसात से हुए नुकसान के लिए जीरी, कपास, सूरजमुखी और अन्य फसलों के नुकसान की विशेष गिरदावरी करवा कर उनकी भरपाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पिछले 700 दिनों में मेवात क्षेत्र में गांवों को गांव से जोड़ने वाली 1070 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण हो रहा है।
उन्होंने कहा कि नूंह व झिरका के बीच रोड को फोरलेन करने के लिए केंद्र सरकार से प्रदेश ने मंजूरी ले ली है और 290 करोड़ रुपये का टेंडर जारी होगा।
इसी प्रकार नूंह-पलवल सहित अन्य बड़ी सड़कों का चौड़ा किया जाएगा और पुन्हाना व पिनंगवा बाईपास का काम भी जल्द पूरा होगा।
उन्होंने कहा कि मेवात के बुरे दिन जा चुके हैं और विकास के दिन आ गए हैं।
दुष्यंत ने कहा कि आईएमटी रोजका मेव में 180 एकड़ भूमि पर भारत की सबसे बड़ी लिथियम बैटरी बनाने वाली कंपनी एटीएल अपना प्लांट स्थापित करने जा रही है जिसमें करीब 7 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
उन्होंने कहा कि इन सात हजार रोजगार में 75 प्रतिशत युवा हरियाणा से होंगे। इसी प्रकार हाजीपुर में वालमार्ट-फ्लिपकार्ट कंपनी भी 11 हजार रोजगार में से हरियाणा के 8 हजार युवा रोजगार पाएंगे।