चंडीगढ़, 1 अक्तूबर। कोरोना से लड़ाई में हरियाणा ने वैक्सीनेशन के मामले में तेजी दिखाई है। ताजा आंकड़े यही कहानी बयां कर रहे हैं।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने इस बारे में बताया कि प्रदेश में 30 सितंबर से 2 अक्तूबर तक रोजाना तीन-तीन लाख कोविड वैक्सीन लगाने के लक्ष्य के साथ तीन दिवसीय टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत 30 सितंबर को कुल 2,31,810 वैक्सीन लगाई गई।
उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीन की अधिकतम पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हरियाणा में सितंबर मास के दौरान टीकाकरण का सराहनीय कार्य किया गया।
सितंबर के दौरान लोगों को अब तक की सर्वाधिक 65.53 लाख वैक्सीन लगाई गई जो पिछले महीनों की तुलना में काफी अधिक है।
गौरतलब है कि जून में 28.74 लाख, जुलाई में 29.58 लाख और अगस्त माह में 45.56 लाख वैक्सीन लगाई गईं।
हरियाणा में अब तक 2.29 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
जिसमें वैक्सीन की 1,65,99,538 (81 प्रतिशत) पहली डोज़ और 63,19,693 (31 प्रतिशत) दूसरी डोज़ शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन सेंटर तक आने में दिक्कत का सामना कर रहे बुजुर्ग और निशक्त नागरिकों को कवर करने के लिए राज्य में घर के निकट कोविड-19 टीकाकरण केंद्र शुरू किए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने जेल के कैदियों, अनाथालयों, वृद्धाश्रमों आदि को प्राथमिकता के आधार पर कवर किया गया है।
हरियाणा में गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं का टीकाकरण किया जा रहा है।
इसके अलावा, सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों को कवर करने का एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।