चंडीगढ़, 2 नवंबर। NHM (नेशनल हैल्थ मिशन) कर्मचारियों को हरियाणा सरकार से दीपावली का गिफ्ट मिल गया है।
(National Health Mission) employees have got Diwali gift from Haryana Government.)
NHM के अनुबंध कर्मचारियों को अब सातवें वेतन आयोग के मुताबिक सैलरी मिलेगी।
(NHM contract employees will now get salary as per 7th pay commission.)
मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने इस वर्ग के लिए सातवें वेतन आयोग को लागू करने की ‘सैद्धांतिक’ मंजूरी दे दी है।
(Chief Minister Manohar Lal has given ‘in-principle’ approval to implement the Seventh Pay Commission for this category.)
NHM employees के अनुबंध कर्मचारियों ने कोरोना महामारी के दौरान शानदार कार्य किया
सीएम ने कहा कि NHM employees के अनुबंध कर्मचारियों ने कोरोना महामारी के दौरान शानदार कार्य किया।
अब नेशनल हैल्थ मिशन कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ मिलेगा।
(Now National Health Mission employees will get the benefit of 7th Pay Commission.)
इससे पहले, सीएम की अध्यक्षता में 11 अगस्त, 2021 को हुई राज्य स्वास्थ्य समिति की आमसभा में यह मामला उठा था।
(Earlier, this matter had come up in the state health committee’s general meeting held on August 11, 2021 under the chairmanship of CM.)
बैठक के दौरान फाइल को फिर से प्रस्तुत किया गया और उसके बाद अनुमोदन प्रदान कर दिया गया था।