चंडीगढ़, 1 नवंबर। Punjab में लाखों लोगों को सस्ती बिजली का गिफ्ट चन्नी सरकार ने दे दिया है।
7 किलोवॉट तक के लोड वाले डोमेस्टिक कन्ज्यूमरों के लिए बिजली दरों में 3 रुपए प्रति यूनिट कटौती का ऐलान किया गया है।
इस फैसले से करीब 69 लाख उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।
इससे सरकारी खजाने पर सालाना 3316 करोड़ रुपए का वित्तीय बोझ पड़ेगा।
Punjab सरकार के फैसले से 71.75 लाख डॉमेस्टिक कंज्यूमरों को फायदा
बिजली दरें घटाने का फैसला पंजाब कैबिनेट बैठक में लिया गया।
बैठक मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की अध्यक्षता में हुई थी।
एससी अन्य पिछड़ीं श्रेणियों, गरीबी रेखा से नीचे के लिए 1 किलोवॉट तक मुफ़्त बिजली की मौजूदा सुविधा जारी रहेगी।
राज्य सरकार बिजली खरीद की कीमत को घटाएगी।
इसका लाभ उपभोक्ताओं को दे दिया जाएगा।
दूसरी ओर जीवीके थर्मल प्लांट के बिजली खरीद समझौते को रद्द करने के लिए नोटिस जारी जारी हो गया है।
इस महंगी बिजली को सोलर पॉवर और अन्य स्रोतों से कम कीमत वाली बिजली में बदल दिया जाएगा।
निगम ने धान के बीते सीजन में उचित सप्लाई में फेल तलवंडी साबो थर्मल प्लांट को डिफ़ॉल्ट नोटिस जारी किया हुआ है।
जुर्माना राशि 600-800 करोड़ के दरमियान होगी।
सरकार पहले ही 2 किलोवॉट से कम बिजली लोड वाले उपभोक्ताओं की बकाया राशि माफ कर चुकी है।
इस कदम से Punjab सरकार 1500 करोड़ रुपए का बोझ वहन करने जा रही है।
इससे राज्य के गरीब लोगों समेत कुल 15 लाख उपभोक्ताओं को फ़ायदा होगा।
मध्यम स्तर के उद्योग को लाभ देने के लिए दरों में पहले ही 50 प्रतिशत कटौती कर दी है।
इससे 35,000 मध्यम वर्ग की ईकाइयों को लाभ होगा और 150 करोड़ रुपए का खर्चा राज्य सरकार वहन करेगी।
उल्लेखनीय है कि चन्नी सरकार ने हाल में बिजली सेक्टर से जुड़े कुछ फैसले लिए थे।
सियासी गलियारों में सरकार के ये फैसले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखे जा रहे हैं।