चंडीगढ़, 3 नवम्बर। पंजाब की कांग्रेसी सरकार ने अब registered construction labour को दीपावली का गिफ्ट का ऐलान किया है।
इस वर्ग को अब 3100 रुपए की फाइनेंशियल ग्रांट रौशनियों के पर्व के लिए दी है।
सरकार ने इसे शगुन राशि करार दिया है।
सरकार ने यह कदम कोविड के कारण रोटी-रोटी का नुकसान झेल रहे इस वर्ग को राहत देने लिए उठाया है।
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने यह ऐलान बीओसीवी से रजिस्टर्ड श्रमिकों के लिए किया है।
सीएम ने बताया कि हरेक निर्माण श्रमिक को 3100 रुपए की अंतरिम वित्तीय राहत की एक और किश्त दी जाएगी।
registered construction labour को इस तरह मिलेगा पैसा
दीवाली की पूर्व संध्या पर घोषणा करते हुए यह राशि सीधी बैंक खातों में अदा कर दी जाएगी।
राज्य भर में करीब registered construction labour की संख्या 3.17 लाख है ।
registered construction labour के बीच 90-100 करोड़ रुपए की राशि बांटे जाने की संभावना है।
सीएम ने गांवों व शहरों में सरपंचों व पार्षदों को ज्यादा से ज्यादा मजदूरों के पंजीकरण करने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि सीएम चन्नी इस बोर्ड के चेयरमैन भी हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण मजदूरों को काफी नुकसान हुआ है।
इस वर्ग को भविष्य में भी सहायता का भरोसा देते हुए सीएम ने कहा कि सरकार इसके प्रति गंभीर है।
सरकार समाज के योग्य व कमज़ोर वर्गों की मदद करने के लिए वचनबद्ध है।
इस दौरान श्रम मंत्री संगत सिंह गिलजियां ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
लगातार लोक लुभावन फैसले कर रही है सरकार
पंजाब सरकार लगातार रूप से लोक लुभावन फैसले कर रही है।
हाल में सरकार ने बिजली के लाखों उपभोक्ताओं को बड़ी राहत पहुंचाई है।
इसके अलावा अन्य वर्गों के लिए भी घोषणाएं की गई हैं।
सीएम इन दिनों फील्ड में सक्रिय हैं और कोई न कोई घोषणा कर रहे हैं।
कुल मिलाकर सरकार के फैसलों को चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि पंजाब में अगले साल के शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं।