चंडीगढ़, 1 नवंबर। पंजाब के pensioners व employees को dearness allowance का gift पंजाब सरकार ने दे दिया है।
दीवाली के मौके पर सरकार ने dearness allowance में 11 % की बढ़ोतरी की घोषणा की है।
इससे यह मौजूदा 17 % से बढ़कर 28 % करने का फैसला लिया गया है।
बढ़ा हुआ dearness allowance (DA) इस साल 1 जुलाई से लागू होगा।
pensioners व employees लंबे समय से कर रहे थे demand
पंजाब के pensioners व employees लंबे समय से डीए बढ़ाने की डिमांड कर रहे थे।
अब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने इस डिमांड को मंजूर कर इस वर्ग को Diwali gift दे दिया है।
डीए बढ़ाने का फैसला पंजाब कैबिनेट की मीटिंग में लिया गया।
कैबिनेट मीटिंग के बाद सीएम चन्नी ने पत्रकारों से बातचीत में कर्मचारियों को प्रशासन की रीढ़ करार दिया।
उन्होंने कहा कि सरकार pensioners व employees के हितों की रक्षा के लिए गंभीर है।
उन्होंने कहा कि इस फैसले से खजाने पर 440 करोड़ रुपए का मासिक अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
कर्मचारियों के ज्यादातर मामलों का हल कर दिया – सीएम
सीएम ने दावा किया कि कर्मचारियों के ज्यादातर मामलों का हल कर दिया गया है।
इसी के चलते कर्मचारी हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने लगे हैं।
उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी 1 जनवरी, 2016 के बाद भर्ती हुए हैं, उन्हें भी संशोधित वेतन में न्यूनतम 15 % वृद्धि का लाभ मिलेगा।
हालांकि, संशोधित वेतन तय करने के मौके पर जूनियर कर्मचारी की सैलरी उसके सीनियर से ज्यादा नहीं होगी।
चन्नी ने दावा किया कि विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने भरोसा दिया है कि आंदोलन का रास्ता नहीं अपनाएंगे।
यह भी भरोसा दिया कि वे मांगों को आपसी बातचीत के जरिए हल करवाएंगे।