चंडीगढ़, 25 नवंबर। Rabi crops की मैपिंग का प्लान तैयार किया जाएगा।
यह जानकारी हरियाणा के कृषि व किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने अधिकारियों की बैठक में दी।
बैठक में रबी की फसलों की बुआई समेत खाद की स्थिति आदि मुद्दों पर भी चर्चा हुई
उन्होंने अधिकारियों को रबी की फसलों की मैपिंग का प्लान तैयार करने के निर्देश दिए ताकि मैपिंग के दौरान किसी तरह की दिक्कत न आए।
Rabi crops की बुआई को लेकर यह हुआ मंथन
बैठक में बताया गया कि केंद्र सरकार Rabi crops की बुआई के लिए 31 दिसंबर तक प्रदेश को 4.5 लाख मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध करवा देगा।
बैठक में बताया गया कि केंद्र से प्रदेश को रोजाना डीएपी के दो रैक मिल रहे हैं।
इस समय 25 हजार एम.टी से अधिक खाद का स्टॉक है।
यूरिया के संबंध में बताया कि एक लाख 19 हजार एम.टी से अधिक यूरिया खाद का स्टॉक है।
केंद्र से यूरिया लगभग 10 हजार एमटी रोजाना मिल रहा है।
मंत्री ने कहा कि मत्स्य व डेयरी विभाग के प्रगतिशील किसानों को भी सम्मानित किया जाना चाहिए।
जिससे इस क्षेत्र में कार्य कर रहे दूसरे किसान भी आगे बढ़ सकें ।
बैठक में विभाग की एसीएस डाॅ. सुमिता मिश्रा व महानिदेशक डाॅ. हरदीप सिंह सहित विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।