रूपनगर, 5 दिसंबर। Punjab CM Charanjit Singh Channi (पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी) ने illegal mining के मुद्दे पर मुख्य विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप) पर पलटवार कर दिया है।
चन्नी ने आप के दिल्ली के नेताओं द्वारा सीएम के हलके में illegal mining के दावों को खारिज कर दिया है।
(Channi has rejected the claims of illegal mining by AAP’s Delhi leaders in the CM’s circle.)
सीएम ने आज माइनिंग वाले स्थानों का दौरा किया। वहां उनको कोई गैर कानूनी नजर नहीं आया।
उन्होंने दावा कि कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित 5.50 प्रति क्यूसिक कीमतों के मुताबिक रेत बेची जा रही है।
चन्नी ने दिल्ली से पंजाब (Punjab) में लैंड हुए ‘आप’ नेताओं को साफ चेतावनी भी दी।
उन्होंने कहा कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को केवल अपने राजनैतिक हितों के लिए बेबुनियाद हंगामा करने की इजाज़त नहीं दी जाएगी।
सरकार राजनैतिक हितों के लिए ऐसी गतिविधियां करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने से परहेज नहीं करेगी।
विपक्ष के illegal mining को जांचने फील्ड में उतरे चन्नी
सीएम चन्नी ने सिविल और पुलिस अधिकारियों समेत बड़ी हवेली माइनिंग साईट का दौरा किया।
वहीं सरकारी मशीनरी के साथ di-silting (डी-सिल्टिंग) का काम चल रहा है।
सीएम ने ट्रकों में रेत भरवा रहे चालकों के साथ बातचीत की।
उनके द्वारा अदा किए जा रहे भाव की जानकारी ली।
सभी चालकों ने बताया कि सारा काम सरकार के नियमों के अनुसार हो रहा है।
लागू की गई पॉलिसी के तहत 5.50 रुपए कीमत के मुताबिक भराई हो रही है।
इसी तरह माइनिंग के सभी दस्तावेज सही पाए गए।
यह देख चन्नी ने कहा कि ‘आप’ के दिल्ली के नेताओं के illegal mining के तमाम दावे झूठे हैं।
सीएम ने कहा कि वे माइनिंग साईटों पर फ्री रेत मुहैया करवाना चाहते हैं।
परंतु पिछले समझौतों के कारण वे ऐसा करने में असमर्थ हैं।
मुख्यमंत्री चन्नी ने बताया कि उक्त ठेका 31 मार्च तक वैध है।
भविष्य में लोगों को रेत /बजरी और भी सस्ती कीमतों पर मिलेंगे।
सीएम चन्नी ने इस मुद्दे पर ‘आप’ नेता राघव चड्ढा और अन्यों को आड़े हाथों लिया।
उन्होंने कहा कि चड्ढा और अन्य बाहरी नेताओं को बेबुनियाद मुद्दे छेड़ने की इजाज़त नहीं दी जाएगी।
चन्नी ने कहा कि चड्ढा और मनीष सिसोदिया समेत अन्य ‘आप’ नेताओं के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने कहाकि आप नेता गैर कानूनी गतिविधियां सामने लाएं, सरकार जांच करवाएगी।
बेबुनिया आरोपों को सहन नहीं किया जाएगा – सीएम
उन्होंने कहा कि माइनिंग साईटों पर गतिविधियां खुले में चल रही हैं।
कोई भी पंजाबी, पंजाब का ‘आप’ नेता /वर्कर वीडियो बना सकता है।
परंतु हम किसी भी बाहरी व्यक्ति को इस तरह के नाटकीय कृत्यों की इजाजत नहीं देंगे।