रोहतक, 18 अगस्त। Afghanistan के मौजूदा हालातों के बीच हरियाणा में पढ़ रहे अफगानी छात्रों को हर संभव सहयोग मिलेगा।
यह बात प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने उनसे मिलने आए Afghani students के प्रअतिनिधिमंडल को कही।
उन्होंने कहा कि अफगानी स्टूडेंट्स को परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
Dy. CM Dushyant Chautala ने भरोसा दिया कि राज्य सरकार ने इनके लिए रहने-खाने आदि का इंतजाम तुरंत करवा रही है।
रोहतक में इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल की अगुवाई में अफगानी छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल डिप्टी सीएम से मिला था।
इस दौरान उन्होंने डिप्टी सीएम को एक ज्ञापन सौंपते हुए अपनी समस्याएं बताईं।
Afghanistan के छात्र खुद को महसूस करें सुरक्षित – डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम ने कहा कि Afghanistan संकट के चलते यहां पढ़ने वाले अफगानी छात्रों को परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि भारत अपने सभी मेहमानों को ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ यानि समस्त संसार एक परिवार मानकर उनके साथ खड़ा है।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार इन छात्रों की परेशानी को देखते हुए तुरंत रहने-खाने आदि का प्रबंध करेगी।
इसके अलावा इनके वीजा संबंधी परेशानियों को दूर करने के प्रयास किए जाएंगे।
उसके लिए केंद्र सरकार के निर्देश आने पर सरकार द्वारा हर संभव सहयोग किया जाएगा।
अफगानी छात्रों की मदद के लिए IBSO ने पीएम नरेंद्र मोदी के नाम सौंपे ज्ञापन – प्रदीप देशवाल
अफगानी छात्रों की मदद के लिए छात्र संगठन INSO ने PM Narendra Modi के नाम प्रदेशभर में विश्वविद्यालयों को memorandum ज्ञापन सौंपे हैं।
इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने बताया कि अफगानी छात्रों के लिए शिक्षण संस्थानों में मूलभूत सुविधाएं दिए जाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि Afghanistan में हालात सामान्य होने तक प्रशासन व सरकार इन छात्रों के लिए राहत वाले कदम उठाएं।
इन छात्रों की फीस माफी, वीजा एक्सटेंशन, अन्य कोर्स-डिग्री में दाखिला, बोनाफाइड सर्टिफिकेट आदि में पूरा सहयोग किया जाए।