रामां मंडी 8 दिसंबर। ऐतिहासिक नगर Talwandi Sabo में heritage route बनेगा।
यह घोषणा पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab CM Charanjit Singh Channi) चन्नी ने यहां रैली के दौरान की।
इस दौरान उन्होंने अकालियों तथा मुख्य विपक्षी आम आदमी पार्टी पर भी निशाने साधे।
अमृतसर व चमकौर साहिब की तर्ज पर बनेगा Talwandi Sabo में heritage route
चन्नी ने ऐलान किया कि Talwandi Sabo में heritage route
चन्नी ने घोषणा की कि तलवंडी साबो विरासती मार्ग अमृतसर व श्री चमकौर साहिब की तर्ज पर बनेगा।
उन्होंने कहा कि बादलों ने सारा ध्यान अपने खजाने भरने पर लगाए रखा।
अकालियों ने पवित्र शहर के विकास के लिए कुछ नहीं किया।
उन्होंने कहा कि इस धार्मिक और पवित्र शहर के विकास के लिए विशेष उद्यम किए जाएंगे।
मंडी की यातायात समस्या पर उन्होंने रामां मंडी में एक फ्लाईओवर बनाने का ऐलान भी किया।
उन्होंने कहा कि आप ने पंजाब के लिए झूठे वायदों के अलावा कुछ भी नहीं किया।
उन्होंने कहा कि किसानों को 17000 रुपए प्रति एकड़ का मुआवज़ा अगले हफ्ते तक मिल जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार Talwandi Sabo के विकास में एक भी रुकावट नहीं रहने देगी।
चन्नी ने रामां मंडी में नई बनने वाली सब्जी मंडी का नींव पत्थर भी रखा।
इस मौके पर उन्होंने पाँच मरले के प्लाटों के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट भी बांटे।