चंडीगढ़, 2 अक्तूबर। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कोविड-19 के चलते माता-पिता दोनों को गंवा चुकी लड़कियाँ को आशीर्वाद स्कीम के लाभार्थीयों के तौर पर सालाना आय सीमा 32,790 रुपए में छूट देने या माफ करने के आदेश दिए हैं।
इस सिलसिले में प्रदेश के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग ने मुख्यमंत्री कार्यालय को एक प्रस्ताव भेजा था।
मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता के अनुसार आय की निर्धारित सीमा पर विचार किए बिना अनुसूचित जाति / ईसाई समुदाय, पिछड़ी श्रेणीयों / जातियों, आर्थिक तौर पर कमजोर श्रेणीयों या किसी भी जाति की विधवाओं को विवाह के समय और अनुसूचित जाति की तलाकशुदा/विधवाओं को पुनर्विवाह (री-मैरिज) करवाने पर उक्त योजना के अंतर्गत वित्तीय लाभ प्राप्त होगा।
चन्नी ने कहा कि स्कीम के अन्य नियमों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।