चंडीगढ़, 1 फरवरी। पंजाब के सीईओ डॉ. एस. करुणा राजू ने हादसे का शिकार ईटीटी टीचर-कम-BLO गुरविन्दर सिंह को मदद देने की पेशकश की है।
(Punjab CEO Punjab Dr. S. Karuna Raju has offered to help the ETT Teacher-cum-BLO Gurvinder Singh, the victim of the accident.)
गुरदासपुर जिले के गांव भीखोवाली के बूथ नंबर 222 पर तैनात BLO गुरविंदर सोमवार शाम को करीब 4ः15 बजे घर जा रहा था।
अचानक मोटरसाइकिल से गिरने करके उसके सिर पर चोट लग गई और उसकी बाजू फ्रैक्चर हो गई।
इस समय BLO गुरविंदर अमनदीप अस्पताल अमृतसर में इलाज करवा रहा है।
डॉ. राजू ने कहा, ‘‘उन्हें डीसी से उक्त हादसे की जानकारी मिली।
तुरंत ही ज़ख्मी BLO की डाक्टरी सहायता यकीनी बनाने के लिए निर्देश दिए गए।
डीसी से घायल बीएलओ के बारे में नियमित तौर पर अपडेट करने को कहा गया है।
सीईओ ने घायल बीएलओ के इलाज का सारा खर्च रेड क्रॉस फंड से करवाने की हिदायत भी दी।
डॉ. राजू ने गुरविंदर के पिता से भी निजी तौर पर भी बातचीत की।
दूसरी ओर अमृतसर डीसी गुरप्रीत सिंह खैहरा ने खुद अस्पताल का दौरा करके गुरविंदर का हालचाल जाना।
गुरविंदर के पिता साधु सिंह ने फोन पर बताया कि उनका बेटा अब ठीक हो रहा है।