चंडीगढ़, 9 सितंबर। चंडीगढ़ के स्पोर्ट्स कंपलेक्स 42 में 7और 8 सितंबर को खेली गई 20th स्टेट महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मनीत ने रजत पदक हासिल किया है।
बॉक्सर मनीत को बेस्ट बॉक्सर का भी खिताब भी दिया गया है।
मनीत इस समय सेक्टर 56 के स्पोर्ट्स कंपलेक्स में कोच भगवंत सिंह की निगरानी में बॉक्सिंग के गुर सिखती है।
54 किलोग्राम वर्ग में बॉक्सर मनीत ने यह कामयाबी हासिल की है।
मनीत से बात करने पर उसनें कहा कि मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलकर देश का नाम रोशन करना चाहती हूं।
मेरे कोच बहुत कड़ी मेहनत से हमें सिखातें हैं।