चंडीगढ़। हरियाणा में criminals के निशाने पर व्यापारी वर्ग आने से चिंतित राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव जैन ने CM Manohar Lal से मुलाकात की।
मुलाकात के बाद CM ने आश्वस्त किया है कि criminals को पूरी सुरक्षा दी जाएगी।
ऐसे मामलों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।
बीती शाम हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष राजीव जैन ने CM मनोहर लाल से मुलाकात की।
(President of Haryana Pradesh Vaish Mahasammelan, Rajiv Jain met CM Manohar Lal.)
उन्होंने मुलाकात करते हुए बीते कुछ माह में व्यापारी वर्ग के साथ बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त की।
बढ़ रही है criminals द्वारा फिरौती मांगने की घटनाएं – जैन
जैन ने कहा कि जींद, हिसार, भिवानी के बाद अब पेहोवा में व्यापारी से फिरौगी मांगी गई है।
पिहोवा के आढ़ती अमित सिंगला से 25 लाख रुपए की फिरौती मांगना अपराधियो के बढ़ते हौसले को दर्शाती है।
जैन ने कहा कि सीएम ने व्यापारी वर्ग की विभिन्न परेशानियों का समाधान किया है।
सरकार ने व्यापारी बीमा व निजी बीमा योजना के दायरे में लाना सुनिश्चित किया है।
राजीव जैन ने कहा कि सीएम ने व्यापारियों को सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया है।
(Jain said that the CM has assured security to the traders.)
उन्होंने कहा कि criminals पर अंकुश लगाया जाएगा।
इसके बाद राजीव जैन ने एडीजीपी (सीआईडी) आलोक मित्तल से भी मुलाकात की।
मीटिंग में उन्होंने कहा कि आढ़ती अमित सिंगला को मिल रही धमकियों से व्यापारियों में भय है।
उन्होंने कहा कि ऐसे में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।
इसपर एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल ने अपने मातहत अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पेहोवा में व्यापारी सिंगला को दिया भरोसा
जैन ने सीएम व एडीजीपी से मुलाकात के बाद पीड़ित व्यापारी अमित सिंगला को आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि व्यापारी बंधुओ के साथ हर कदम पर वो साथ खड़े हैं।