नई दिल्ली, 28 नवंबर। buying and selling खरीद और बिक्री किसी भी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। इसमें रिटेल के साथ direct selling का बड़ा योगदान है।
यह बात Altos Enterprises Ltd के Director Abhishek Gupta ने कही है।
उन्होंने कहा कि retail sector के साथ साथ direct selling के जरिए buying and selling की जाती है।
डायरेक्ट सेलिंग में ग्राहक सामान को सीधे मैन्युफैक्चरर से खरीदता है और कोई बिचौलिया या दुकानदार नहीं होता।
buying and selling का बहुत है महत्व
उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर बनाए रखने में buying and selling का हमेशा महत्व रहता है।
गुप्ता ने कहा कि कोरोना के दौर में लोग अपनी हेल्थ को लेकर परेशान रहे है।
इसका उनके आर्थिक स्तर पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है।
डायरेक्ट सेलिंग का industry इंडस्ट्री का देश की economy (अर्थव्यवस्था) में महत्वपूर्ण योगदान
उन्होंने कहा कि डायरेक्ट सेलिंग लोगों के लिए आय का एक सुविधाजनक स्रोत है।
यह एक ऐसी प्रक्रिया है जो कुछ कंपनियों द्वारा चलाई जाती है।
इसके जरिए वे अपने प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने और बेचने के लिए स्वतंत्र प्रोफेशनल के साथ जुड़ जाते हैं।
इन लोगों को डायरेक्ट सेलर कहा जाता है।
डायरेक्ट सेलर के रूप में लोग अपनी टीम में अधिक लोगों को जोड़कर खुद का नेटवर्क बना सकते हैं।
वे अपनी संबद्ध कंपनियों के products को स्वतंत्र रूप से बेचकर एक अच्छी income कमा सकते हैं।
गुप्ता ने कहा कि डायरेक्ट सेलिंग योजना unemployment दर को कम करने भी कारगर साबित हो रही है।
उन्होंने कहा कि देश में डायरेक्ट सेलिंग को बढ़ावा देकर अच्छे स्वास्थ्य और बेहतर आय के अवसर बनाए जा सकते हैं।