चंडीगढ़, 28 अक्तूबर। Deputy CM रंधावा के छापे में पुलिस नाकों के 4 मुलाजिम सस्पेंड हो गए हैं।
पंजाब के गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आज जीटी रोड पर नाकों पर छापे मारे थे।
वे आज सुबह जीटीरोड पर आए और वहां ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया।
अचानक की गई चैकिंग के दौरान उन्हें ड्यूटी में लापरवाही बरते जाने बात दिखी।
मंत्री ने ड्यूटी पर तैनात मुलाजिमों के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने 4 पुलिस मुलाजिमों को सस्पेंड करने के आदेश दिए।
इनमें तीन मुलाजिम फिल्लौर (जालंधर) व एक मंडी गोबिंदगढ़ (फतेहगढ़ साहेब) से संबंधित है।
मंत्री रंधावा ने गोबिन्दगढ़ में ट्रैफ़िक व्यवस्था के लिए पुलिस के ढीले प्रबंधों पर खेद जताया।
इस दौरान वे सतलुज पुल पार करते ही फिल्लौर में जीटी रोड पर नाके पर गए और वहां भी लापरवाही पकड़ी।
Deputy CM रंधावा के छापे से पुलिस विभाग में हड़कंप
इधर, इस अचानक चैकिंग से नाकों पर तैनात अमले के होश उड़ गए।
दूसरी ओर फतेहगढ़ साहिब के एसएसपी संदीप गोयल ने गोबिन्दगढ़ में तैनात ट्रैफ़िक इंचार्ज एएसआई. गुरमीत सिंह को सस्पेंड कर दिया।
उक्त एएसआई के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई है।
गोबिन्दगढ़ में जीटी रोड पर जाम लगा हुआ था और ट्रैफ़िक इंचार्ज मौके से नदारद था।
एसएसपी (जालंधर रूरल) सतीन्द्र सिंह ने एएसआई. जसवंत सिंह, बलविन्दर सिंह व सिपाही कुलजीत सिंह को सस्पेंड कर दिया।
Deputy CM रंधावा ने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकार सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करेगी।
रंधावा ने कहा कि त्योहारों के सीजन को देखते हुए पुलिस को मुस्तैदी से ड्यूटी करनी चाहिए।
उन्होंने राहगीरों को ट्रैफ़िक जाम से निजात दिलाने के लिए यातायात को सुचारू तरीके से चलाना सुनिश्चित करे।
उल्लेखनीय है कि रंधावा के पास गृह विभाग भी है। वे पिछले दिनों भी इस तरह के छापे मार चुके हैं।
कुछ समय पहले उन्होंने पंजाब पुलिस मुख्यालय का भी औचक निरीक्षण किया था।