ऐलनाबाद उप चुनाव- गोविंद कांडा ने भरा नामांकन

ऐलनाबाद (सिरसा), 7 अक्तूबर। सबकी गिनाहों में आए  ऐलनाबाद विधानसभा उप चुनाव के लिए गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस कड़ी में गोविंद कांडा ने बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन भर दिया।

कांडा ने हाल में हरियाणा लोकहित पार्टी (हलोपा) से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन की थी। गोविंद कांडा नवरात्र के पहले दिन अपने काफिले के साथ ऐलनाबाद निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुंचें और अपना नामांकन भरा।
इस दौरान उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं पार्टी के ऐलनाबाद उपचुनाव प्रभारी सुभाष बराला, सांसद सुनीता दुग्गल, खेल एवं युवा मामलों के मंत्री संदीप सिंह, जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह और जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल दोनों दलों के अनेक नेता मौजूद थे।

इस सीट पर 
कांडा के अलावा जगदीश चंद्र, धर्मवीर चोटीवाला और नरेन्द्र सिंह ने भी बतौर निर्दलीय प्रत्याशी अपने नामांकन दाखिल किए।
 
गौरतलब है कि गोविंद कांडा सिरसा के रहने वाले हैं और उनके बड़े भाई गोपाल कांडा इस समय सिरसा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक हैं। 
किसान आंदोलन के बीच हो रहे इस उप चुनाव पर उस समय आंदोलन का असर देखने को मिला जब नामांकन भरने जाते समय किसानों ने कांडा का विरोध किया।
कांडा के काफिले को रोकने की कोशिश की गई
इसी कड़ी में ऐलनाबाद शहर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनकड़ को कांडा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करना था लेकिन, किसान पहले ही भाजपा चुनाव कार्यालय में जाकर बैठ गए जिससे भाजपा नेताओं को वहां से सिरसा लौटना पड़ा।