चंडीगढ़, 7 अक्टूबर। हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि ऑक्सीजन के मामले में जिला रेवाड़ी धीरे-धीरे आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है।
इस कड़ी में रेवाड़ी में 500 एलपीएम तथा कोसली व बावल में 250-250 एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट लगने के बाद आज नागरिक अस्पताल रेवाड़ी को भी पीएम केयर फंड से स्थापित 1000 एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट की सौगात मिली है।
उन्होंने बताया कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देवभूमि उत्तराखंड से वर्चुअल माध्यम से देशभर के मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों में स्थापित करीब 35 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया है।
इसी दिशा में नागरिक अस्पताल, रेवाडी में स्थापित किए गए आक्सीजन प्लांट के लोकार्पण अवसर पर केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियांवयन, योजना एवं कॉर्पाेरेट अफेयर्स राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह भी वर्चुअल माध्यम से जुडे़।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए रेवाड़ी जिला तैयार व सक्षम है।
जिले के 4 राजकीय अस्पतालों में 40 एमटी ऑक्सीजन के प्लांट काम कर रहे हैं।
इसके अलावा, सरकारी अस्पताल में लिक्विड ऑक्सीजन स्टोरेज क्षमता
6.5 एमटी है। जिले में सरकारी अस्पतालों में वर्तमान में 33 वेंटिलेटर, 392 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 111 बाईपेप्स के साथ-साथ ऑक्सीजन सिलेंडर 435-बी टाईप, ऑक्सीजन सिलेंडर 254-डी टाईप की सुविधा उपलब्ध है।
डा. बनवारी लाल ने कहा कि रेवाड़ी में टीकाकरण के तहत 91 प्रतिशत से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है तथा शीघ्र ही शतप्रतिशत लोगों को कवर कर लिया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को रोकने के लिए हम सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए और कोरोना गाईडलाइन की पालना करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि त्योहर के सीजन को मद्देनजर रखते हुए लोग भीड़-भाड़ में जाने से बचें तथा मास्क, दो गज की दूरी, सैनिटाईजेशन का प्रयोग कर अपने आप को सुरक्षित रखें।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का उत्तराखंड से लाइव प्रसारण भी दिखाया गया, जिसे सभी ने देखा व सुना।