सोलन, 28 अगस्त। नेहरू युवा केन्द्र संगठन (सोलन) द्वारा चिर्ल्डन पार्क सोलन में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि राज्य के स्वास्थ्य तथा आयुष मंत्री डा. राजीव सैजल थे जिन्होंने आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत फिट इंडिया फ़्रीडम रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौड़ में 225 प्रतिभागीयो ने भाग लिया और 7 किलोमीटर तक दौड लगाई, जो चिर्ल्डन पार्क्र से चम्बाघाट और चम्बाघाट से चिर्ल्डन पार्क तक आयोजित की गई।
इस अवसर पर डा. सैजल ने प्रतिभागियों को फिट इंडिया की शपथ दिलाई और कहा कि हम सब आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है और देश के निर्माण में युवाओं को भूमिका महत्वपूर्ण है और दौड़ लगाने से हमें स्वास्थ्य लाभ होता है।
उन्होंने युवाओं से अपील की कि हमें इस अवसर पर अपने इतिहास के महापुरुषों को याद करके उनके जैसा बनने का संकल्प लेना चाहिए ।
इस अवसर पर उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हारी ने भारत की स्वाधीनता की 75 वर्षगांठ अवसर पर बधाई दी । उन्होंने बच्चों को बताया कि दौड़ बच्चों को न सिर्फ सेहतमंद रखती है अपितु इससे बच्चो को शारीरिक विकास भी होता है ।
नेहरू युवा केन्द्र सोलन की उप निदेशक ईरा प्रभात ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव पर जिला के पांच विकास खंडो के 75 गांव मे इसी प्रकार फ्रिडम रन आयोजित करवाई जा रही है और इसमें सभी को बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए ।