चंडीगढ़, 12 अक्तूबर। हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के बाछौद में Flying Training Institute शुरु हो जाएगा।
यह खुलासा उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नारनौल में विभिन्न प्रोजेक्ट के शिलान्यास व उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हरियाणा को एविएशन हब के रूप में विकसित करना चाहती है।
उन्होंने बताया कि बाछौद के प्रस्तावित Flying Training Institute में एक सत्र में 100 बच्चों को पायलट की ट्रेनिंग दी जाएगी।
इसमें 50 फीसदी सीटें हरियाणा के युवाओं के लिए आरक्षित होंगी।
उन्होंने कहा कि फ्लाइंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के लिए सिविल एविएशन से जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि आने वाले समय में एविएशन सेक्टर में पायलट की बहुत अधिक डिमांड होने वाली है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह Flying Training Institute खोला जाएगा।
उन्होंने कहा कि इसके लिए जिस प्रकार एमबीबीएस में दाखिला के लिए सरकार बांड भरवाती है उसी प्रकार बच्चों से बांड भरवाया जाएगा और उन्हें हरियाणा सरकार की योजना के तहत लोन भी दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आज ही एविएशन विभाग के अधिकारियों के साथ बाछौद हवाई पट्टी पर मीटिंग हुई है जिसमें जहां कई प्रोजेक्ट की संभावनाएं तलाशने पर विचार विमर्श किया गया।
उन्होंने कहा कि बाछौद एयर स्ट्रिप देश की एकमात्र हवाई पट्टी है जहां स्काईडाइविंग होती है।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले एक माह के दौरान 100 से अधिक नागरिकों ने यहां पर स्काईडाइविंग की है।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आने वाले समय में प्राइवेट कंपनियां यहां अपने जहाजों की मरम्मत करवा सकेंगी।
इसके लिए राज्य सरकार द्वारा एमओयू साइन किया जा रहा है।
बाक्स:
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नारनौल में लगभग 20 करोड़ 40 लाख 27 हजार रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नारनौल में लगभग 20 करोड़ 40 लाख 27 हजार रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।
इसमें 9 सडक़ों का निर्माण व सडक़ का चौड़ीकरण तथा सुदृढ़ीकरण का शिलान्यास है, इनमें एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतनाली का उद्घाटन शामिल है।