श्री चमकौर साहिब, 6 नवंबर। पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने Satluj River बनने वाले बेला-पनियाली पुल व सड़क का नींव पत्थर रखा।
इस मौके पर सीएम चन्नी ने कहा कि इस पुल के बनने से इलाके में तरक्की के रास्ते खुलेंगे।
इस इलाके में इंडस्ट्री लगेगी और व्यापार बढ़ने से खुशहाली आएगी।
Satluj River पर बनने वाले पुल से चंडीगढ़ से दूरी होगी कम
बेला से पनियाली तक नई लिंक रोड बनने से दोआबा से चंडीगढ़ की दूरी 20 -25 किलोमीटर कम हो जाएगी।
इस पुल को बनाने पर करीब 114 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
Satluj River पर बनने वाला यह पुल 12 मीटर चौड़ा और 1188 मीटर लंबा होगा।
इसके साथ ही बिसत-दुआब नहर पर 42 मीटर लंबा एक और पुल बनेगा।
माता गुजर कौर से पहचानी जाएगी यह सड़क
सीएम ने इस मौके पर एक और अहम ऐलान किया।
अब सिख इतिहास से जुड़े तीन शहरों श्री फतेहगढ़ साहिब, श्री चमकौर साहिब व श्री आनन्दपुर के साथ जोड़ने इस वाली रोड का नाम माता गुजर कौर मार्ग होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पुल के निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है।
अगले 6 महीने के अंदर अंदर पुल का ढांचा खड़ा कर लिया जाएगा।
प्रोजेक्ट डेढ़ साल के अंदर-अंदर इस पूरा कर लिया जाएगा
यह प्रोजेक्ट डेढ़ साल के अंदर-अंदर इस पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर 500 करोड़ रुपए की लागत से गुरू गोबिन्द सिंह स्किल यूनिवर्सिटी भी निर्माणाधीन है।
इसकी पहली बिल्डिंग का काम 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा।
इस प्रोजेक्ट के लिए सीएम ने वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल को श्रेय दिया।
मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने हलके और खरड़ में हॉकी के एस्ट्रोटर्फ मैदान तैयार के लिए 10-10 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया।
उन्होंने बताया कि हलके में 82 अस्थाई लिंक रास्तों को 90 करोड़ रुपए की लागत से तीन महीनों में पक्का किया जाएगा।
लोक निर्माण मंत्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि 114.81 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाला यह ग्रीन फील्ड प्रोजैक्ट है।
यह प्रोजैक्ट नया लिंक रूट 8.1 किलोमीटर लंबा और 7 मीटर चौड़ा मैटल रोड़ होगा।