चंडीगढ़, 25 जून। पंजाब में चार फूड इंस्पेक्टर निलंबित कर दिए गए हैं।
निलंबन के आदेश राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु ने दिए। निलंबित होने वाले चारों फूड इंस्पेक्टर कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी में तैनात हैं।
मंत्री आशु ने बताया कि निलंबित किए गए चार फूड इंस्पेक्टरों के खि़लाफ़ शिकायतें मिली थीं कि, फूड इंस्पेक्टरों द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभार्थियों को गेहूं का वितरण नहीं किया गया।
शिकायत पर कार्यवाही करते हुए इन चार फूड इंस्पेक्टरों के खिलाफ प्राथमिक जांच करवाई गई और दोष सही पाए जाने पर फूड इंस्पेक्टर विवेक शर्मा, भुपिन्दर सिंह, विकास सेठी और राजेश्वर सिंह को तुरंत निलंबित करने के आदेश जारी किए गए।
आशु ने बताया कि इस मामले में आगे की पड़ताल डिप्टी डायरैक्टर पटियाला डिविजऩ को सौंपी गई है और आदेश जारी किए गए हैं कि 15 दिनों में जांच मुकम्मल कर रिपोर्ट पेश की जाए।
उन्होंने कहा कि विभाग में किसी भी किस्म का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो भी अधिकारी या कर्मचारी गरीब लोगों का अनाज खाएगा उसके खि़लाफ़ सख़्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।