मोहाली, 16 नवंबर। Punjab Olympics भवन में Punjab की खेल उपलब्धियों को दर्शाते हुए बनाए गए ‘हॉल ऑफ फेम’ का inauguration CM चरणजीत सिंह चन्नी जल्द करेंगे।
उद्घाटन ‘Hall of Fame’ का हिस्सा पंजाब के सभी पदक/पुरस्कार विजेता और ओलंपियन खिलाडियों की मौजूदगी में होगा।
यह जानकारी Punjab Olympics एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक के बाद प्रधान ब्रह्म मोहिन्द्रा व खेल मंत्री परगट सिंह ने दी।
इस मौके पर Punjab Olympics Association ने खेल मंत्री का विशेष रूप से सम्मान किया।
परगट सिंह पहले ओलंपियन हैं, जो पंजाब के खेल मंत्री बने हैं।
कैबिनेट मंत्री ब्रह्म मोहिन्द्रा ने परगट सिंह को Punjab Olympics Associationका पैटर्न बनाने का ऐलान भी किया।
ब्रह्म मोहिन्द्रा ने कहा कि यह गौरव की बात है कि इस विभाग की बागडोर एक पूर्व ओलंपियन के हाथ में है।
उन्होंने खेल मंत्री से पूर्व खिलाड़ियों की पेंशन बढ़ाने की मांग रखी।
उन्होंने खिलाडियों को नौकरियों में तरक्की व प्रशिक्षक भी नियुक्त किए जाने की मांग की।
Punjab Olympics एसोसिएशन को मंत्री परगट सिंह ने दिया यह भरोसा
खेल मंत्री परगट सिंह ने ऐलान किया कि सरकार सभी खेल एसोसिएशनों को सालाना 5-5 लाख रुपए की ग्रांट देगी।
उन्होंने हर खेल एसोसिएशन से एक प्रतिनिधि मांगा ताकि पुराने खिलाड़ियों को लेकर एक्सर्ट कमेटी बनाई जा सके।
उन्होंने खेल को बढ़ावा देने के लिए सभी एसोसिएशनों को मिलकर काम करने का न्योता दिया।
परगट सिंह ने कहा कि खेल व शिक्षा विभाग को जोडऩे पर भी काम चल रहा है।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ी स्कूलों या कॉलेजों से ही आते हैं।
पुरस्कार व पदक विजेता खिलाडियों को पेंशन पर income limit के लिए लगाई गई शर्त भी हटाने का फैसला लिया गया है।
एसोसिएशन के वरिष्ठ उप प्रधान राजदीप सिंह गिल ने भी अपने विचार रखे।
उन्होंने कहा कि हॉल ऑफ फेम को देखने के लिए स्कूली बच्चों के लिए दिन तय होना चाहिए।