चंडीगढ़, 7 सितंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हाईपावर परचेज कमेटी ने आज 16 में 15 आइटम की खरीद को फाइनल करते हुए लगभग 160 करोड़ रुपए की खरीद को मंजूरी दे दी है।
बैठक में बिजली मंत्री रणजीत सिंह, कृषि मंत्री जेपी दलाल, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, पुरातत्व एवं अभिलेखागार राज्य मंत्री अनूप धानक भी मौजूद रहे।
मीटिंग में जिन बड़े टेंडर को मंजूरी दी गई उनमें हरियाणा रोडवेज में ई-टिकटिंग और प्ले वे स्कूलों में फर्नीचर व वाटर प्यूरीफायर के बड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं।
इसके अलावा बैठक में बिजली निगमों के लिए भी कई आईटम की खरीद को मंजूरी प्रदान की गई।
बैठक में जैक सक्शन सीवर मशीनों को खरीदने के टेंडर को भी मंजूरी दी गई।
ई-टिकटिंग से चोरी पर लगेगा अंकुश
हरियाणा रोडवेज में ई-टिकट सिस्टम को लागू करने के लिए 4500 ई टिकटिंग पोस मशीनों की खरीद को फाइनल किया गया।
इस प्रणाली के लागू होने से टिकट काटने को लेकर की जाने वाली चोरी पर अंकुश लगेगा।
इसके साथ ही बस में सवारियों की संख्या को हेडक्वार्टर से मॉनिटर किया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि आगामी 6 महिने के अन्दर ई- टिकटिंग सिस्टम को लागू कर दिया जाएगा।
इस सिस्टम के लागू होने से कैश के साथ ही कार्ड के माध्यम से भी टिकट ली जा सकेंगी।
बसों में सीसीटीवी कैमरा भी लगाए जाएंगे जिनसे ऑनलाइन मॉनिटरिंग के साथ ही सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।
प्ले वे स्कूलों में लगेंगे वाटर प्यूरीफायर
मीटिंग में प्ले वे स्कूलों के लिए फर्नीचर और वाटर प्यूरीफायर खरीदने के टेंडर को भी हरी झंडी दिखाई गई।
इससे प्रदेश भर में आंगनबाड़ी केन्द्रों में खोले जाने वाले 4000 प्ले वे स्कूलों में बच्चों को स्वच्छ पानी मिलेगा।
थ्री फेस प्रीपेड बिजली मीटर खरीदने को मंजूरी
प्रदेश के बिजली वितरण निगमों के लिए थ्री फेस प्रीपेड बिजली मीटर खरीदने के टेंडर को भी मंजूरी मिल गई।
न मीटरों को योजनाबद्ध तरीके से बिजली निगम लगाएंगे।
इसके अलावा बिजली वितरण निगमों के लिए ट्रांसफार्मर, ट्रांसफार्मरों के लिए तेल, कई प्रकार के बिजली के तारों को भी खरीदने के टैण्डर स्वीकृत किए गए।
गलघोंटू मुंहखुर की रोकथाम के लिए 1.20 करोड़ टीके
पशुओं में गलघोंटू और मुंहखुर की बीमारी की रोकथाम के लिए 1.20 करोड़ टीके खरीदने के टैण्डर को भी कमेटी में फाइनल किया गया।
ये टीके हर 6 महीनें में सरकार की तरफ से पशुओं को निशुल्क लगाए जाएंगे। सन 2019 में शुरू हुई टीकाकरण योजना के बाद पशुओं में इस बीमारी पर बहुत हद तक अंकुश लगा है।
पैरालंपिक विजेताओं को किया जाएगा सम्मानित
बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पैरालंपिक खेलों में प्रदेश के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
कुल 19 में से 6 पदक हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते है।
इन सभी खिलाड़ियों को ओलम्पिक पदक विजेताओं के समान राज्य स्तरीय कार्यक्रम में आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा।