चंडीगढ़, 29 सितंबर। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पीएम केयर फण्ड के माध्यम से मुहैया करवाये गए 40 प्रेशर स्वींग एबर्सोवशन (पीएसए) आक्सीजन प्लांटों में से राज्य ने 39 प्लांट लगाकर चालू करने में सफलता हासिल की है जोकि आज की परिस्थिति के अनुसार बडे़ राज्यों में तेजी से कार्य करते हुए 98 प्रतिषत लक्ष्य को प्राप्त किया है।
आक्सीजन के संबंध में उन्होंने बताया कि हम हरियाणा को आक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बनाना चाहते है और इसी कड़ी में पीएम केयर फण्ड से मिले 40 पीएसए प्लांट में से 39 प्लांटों को चालू कर दिया गया है।
इसके अलावा, भारत सरकार ने पीएम केयर फण्ड से हरियाणा को 22 अन्य आक्सीजन प्लांट देने का ऑफर दिया हैं। इसी प्रकार, सीएसआर के तहत मिले 22 आक्सीजन प्लांटों में से 20 को चालू कर दिया गया है तथा सीएसआर के अंतर्गत 18 अन्य प्लांट जल्द आने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि 50 बिस्तर से ऊपर के सभी अस्पतालों में पीएसए प्लांट लगाए जाएंगें ताकि हरियाणा में आक्सीजन की कमी न रहें।
उन्होंने बताया कि जबकि छोटे राज्य सिक्किम ने पीएम केयर से मिले 4 संयंत्रोें और केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ को मिले 4 संयंत्रों, दादर एवं नगर हवेली और दमन तथा दीव को मिले 4 संयंत्रों तथा लक्ष्यद्वीप को मिले 2 संयंत्रों को अपने यहां पर शत-प्रतिशत स्थापित कर चालू किया है।