चंडीगढ़, 20 अगस्त। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में Haryana Congress विधायकों (MLA’s) ने विधानसभा तक पैदल मार्च कर रोष प्रदर्शन किया।
विधायकों ने पेपर लीक घोटाले, किसान मुद्दे, बेरोजगारी, महंगाई व क्राइम पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
इस मौके पर हुड्डा ने मीडिया से कहा कि सरकार तमाम घोटालों को दबाने की कोशिश कर रही है।
सरकार भर्ती पेपर लीक घोटाले को भी रफादफा करना चाहती है।
हुड्डा ने कहा कि मामलों की हाईकोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच होनी चाहिए।
Haryana Congress के साथ हुआ दुवर्यवहार – हुड्डा
हुड्डा ने कहा कि जनहित के मुद्दों लेकर सड़क से सदन तक जन आवाज उठाना विपक्ष की जिम्मेदारी है।
लेकिन, government नहीं चाहती कि विपक्ष जनता के मुद्दों को सदन में उठाए।
पैदल मार्च कर रहे Haryana Congress विधायकों को विधानसभा से दूर पहले ही बैरिकेड लगाकर रोकने की कोशिश की गई।
हुड्डा ने आरोप लगाया कि इस दौरान पुलिस कर्मियों ने नेता प्रतिपक्ष और MLA’s के साथ धक्का-मुक्की भी की।
हुड्डा के अनुसार पार्टी MLA’s ने सदन में विशेषाधिकार के उल्लंघन का नोटिस दिया गया है।
कई स्थगन व काम रोको प्रस्ताव दिए – हुड्डा
विपक्ष के नेता ने कहा कि पार्टी की तरफ से विभिन्न मुद्दों पर स्थगन व काम रोको प्रस्ताव सदन में दिए गए हैं।
इनमें घोटालों, आंदोलनरत किसानों, बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दे शामिल हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि इन हालातों के बीच सरकार की मंशा सदन चलाने की नहीं लगती।
सत्र भी 7 दिनों की बजाए 3 दिनों का रखा गया। साफ है कि सरकार मुद्दों से भाग रही है।
इधर, सदन में हुड्डा ने सरकार पर कोरोना व ऑक्सीजन से मौतों पर आंकड़े छिपाने का आरोप लगाए।
उन्होंने मौतों के सही आंकड़े पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाने की पैरवी भी की।
हुड्डा ने सरकार से मांग की कि ऑलंपिक पदक विजेता खिलाड़ियों को उचित पद सम्मान दिया जाए।