शिमला, 17 अगस्त। Himachal BJP बीजेपी ने जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारी पूरी कर ली है।
यात्रा का 5 दिनों का शेड्यूल तैयार हो गया है।
यह यात्रा चारों लोकसभा क्षेत्रों से होती हुई 630 किलोमीटर चलेगी।
यह जानकारी Himachal BJP के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जन आशीर्वाद यात्रा के प्रदेश प्रभारी संजीव कटवाल ने दी।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 19 अगस्त को यात्रा के कार्यक्रम के लिए हिमाचल प्रदेश पहुंचेंगे।
इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप भी मौजूद रहेंगे।
जबकि प्रदेश के सभी विधायक, 2017 के प्रत्याशी आदि इस यात्रा का स्वागत करेंगे।
Himachal BJP ने यह बनाया यात्रा का कार्यक्रम
यह यात्रा दोपहर 11 बजे ओल्ड बस स्टैंड परमाणु में प्रवेश करेगी।
यात्रा बीच में धरमपुर पहुंचेगी, सोलन, मुख्य बाजार कंडाघाट व शोघी होते हुए शाम को शिमला पहुंचेगी।
जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं केंद्र मंत्री अनुराग ठाकुर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
यात्रा के दूसरे दिन 20 अगस्त को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सुबह भाजपा मुख्यालय दीप कमल चक्कर पहुंचेंगे।
इसके बाद अर्की गलोग में एक जनसभा होगी।
उसी दिन दाड़लाघाट, नौणी, बिलासपुर बाजार, जिला मंडी के सुंदरनगर, सर्किट हाउस मंडी पहुंचेगी।
यात्रा के तीसरा दिन 21 अगस्त को पद्धर बाजार, जोगिन्दर नगर बाजार, चामुंडा मंदिर, और उसके बाद धर्मशाला पहुंचेगी।
चौथे दिन यात्रा 22 अगस्त को गग्गल, रानीताल, पाईसा आदि होते हुए सर्किट हाउस हमीरपुर पहुंचेगी।
यात्रा अंतिम दिन 23 अगस्त को समीरपुर, आहावा देवी आदि से गुजरते हुए देहला और मैहतपुर पहुंचेगी।