शिमला, 17 अगस्त। पहाड़ी राज्य Himachal Pradesh को प्रदेश में आगजनी से होने वाली घटनाओं से मुकाबले के लिए नए fire fighting vehicles मिल गए हैं।
हिमाचल के CM Jai Ram Thakur ने 17 fire fighting vehicles को झंडी दिखाकर रवाना किया।
विभिन्न fire stations को दिए गए fire fighting vehicles
ये vehicles प्रदेश के विभिन्न फायर स्टेशनों (fire stations) को दिए जा रहे हैं।
इन्हें किन्नौर, माल रोड शिमला, पांवटा साहिब, बिलासपुर, कुल्लू, बद्दी, परवाणु फायर स्टेशनों को दिया जाएगा।
इसी तरह नालागढ़, ऊना और चंबा के fire stations को भी ये गाड़ियां मिलेंगी।
झंण्डुता व गोहर के उप-अग्निशमन केंद्र व जुब्बल, पतलीकूहल, संसारपुर टैरेस, पधर व जोगिन्द्रनगर की दमकल चौकी को दिए जाएंगे।
ठाकुर ने कहा कि पिछले तीन साल में अग्निशमन वाहनों व अन्य खरीद के लिए 21.26 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
इसके अलावा अग्निशमन विभाग के विभिन्न भवनों के निर्माण के लिए 17.46 करोड़ रुपये व्यय किए हैं।
उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर अग्निशमन सेवाएं उपलब्ध होंगी।
इस मौके पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज भी मौजूद थे।