शिमला, 13 अगस्त। हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों के दौरान 3.08 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार आजादी के रंग टीकाकरण के संग के तहत 3.08 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया।
उन्होंने कहा कि बुधवार के दिन 1.3 लाख और वीरवार के दिन 1.78 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया।
जिसके लिए प्रदेश भर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 1259 टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए।
हिमाचल में इस तरह हुआ टीकाकरण
अभियान के तहत जिला बिलासपुर में 123, चंबा में 79 और निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए।
कुल्लू में 73, ऊना में 95, मंडी में 207, कांगड़ा में 224 और निजी अस्पतालों में टीकाकरण सत्र किए गए।
सोलन में 144, हमीरपुर में 75, शिमला में 117 और निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए।
सिरमौर में 98, किन्नौर में 07, लाहौल स्पीति में 07 और निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए।
उन्होंने कहा कि अभियान 9 से 15 अगस्त तक चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्ति अपना टीकाकरण करवा सकते है।
जिसके लिए स्लाॅट बुकिंग की भी कोई आवश्यकता नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 (covid-19) महामारी की संभावित तीसरी लहर से बचाव के दृष्टिगत कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए।